Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 25/01/2019
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 28 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

25 जनवरी 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 28 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. एस एफ एस एल इंवेस्टमेंटस लिमिटेड डी-32, कमला नगर, नई दिल्ली-110 007 14.00415 11 मार्च, 1998 28 नवम्बर, 2018
2. फर्ग्युसन ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड वंदना भवन, एम जी रोड, रायपुर, रायपुर सीटी-492 001, छत्तीसगढ़ बी.05.05056 28 मई, 2003 29 नवम्बर, 2018
3. कुटुंब व्यापार प्राइवेट लिमिटेड 10, सुखलाल जौहरी लेन, तृतीय तल, बंसतल्ला, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल बी.05.05082 29 मई, 2003 29 नवम्बर, 2018
4. ज्योति (इंडिया) लिमिटेड
(वर्तमान में ज्योति बिज़नेस लिमिटेड)
5/2, रसेल स्ट्रीट, सातवीं मंजिल, पूनम बिल्डिंग, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल 05.01768 29 अप्रैल, 1998 26 दिसम्बर, 2018
5. श्री हरिश्चंद्र प्रसाद इंवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस कंपनी लिमिटेड 5-102/1, मल्लापदवारी स्ट्रीट, तनुकु, पश्चिम गोदावरी जिला, आंध्र प्रदेश-534 211 बी-09.00404 27 दिसम्बर, 2002 26 दिसम्बर, 2018
6. सुमंगला इंवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड 25, गणेश चन्द्र एवेन्यू, कोलकाता-700 013, पश्चिम बंगाल 05.01638 20 अप्रैल, 1998 27 दिसम्बर, 2018
7. एन.एन. फ़ाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड जी-52बी, प्रथम तल, जी-55 रॉयल पैलेस, लक्ष्मी नगर, दिल्ली-110 092 बी-14.02408 02 जुलाई, 2001 27 दिसम्बर, 2018
8. मारवाड़ पोर्टफोलियो प्राइवेट लिमिटेड 1/9904, प्रथम तल, गली नंबर 1, पश्चिम गोरख पार्क, दिल्ली-110 032 बी-14.02164 03 अगस्त, 2002 31 दिसम्बर, 2018
9. एनएसआर कंसलटेंसी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 95ए, म्यूनिसिपल मार्केट, कनॉट सर्कस आउटर सर्कल, निरूलाज रेस्टुरेंट के सामने, नई दिल्ली-110 001 14.00539 24 मार्च, 1998 31 दिसम्बर, 2018
10. शिवालिक फ़िनलीज़ लिमिटेड सी-84, लाजपत नगर I, फेज-1, नई दिल्ली-110 024 14.01462 27 जनवरी, 1999 02 जनवरी, 2019
11. केसीएम फ़ाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड ए-4/15-16, मंडोली इंडस्ट्रियल एरिया, नन्द नगरी, दिल्ली-110 093 14.00712 30 अप्रैल, 1998 02 जनवरी, 2019
12. श्री थिम्माराजा इंवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 5-9-31, मल्लापदीवारी स्ट्रीट, ओल्ड टाउन तनुकु, पश्चिम गोदावरी जिला, अंधा प्रदेश-534 211 बी-09.00407 27 दिसम्बर, 2002 02 जनवरी, 2019
13. टाइमली फ़िनकैप प्राइवेट लिमिटेड ए-52, गली नंबर 17, मधु विहार, नई दिल्ली-110 092 बी-14.01981 17 जनवरी, 2001 02 जनवरी, 2019
14. टेक्नो बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड 14, सर्किट हॉउस एरिया, नॉर्थ रोड नंबर 5, बिस्टुपुर, जमशेदपुर, पूर्व सिंहभूम, झारखंड-831 001 बी.15.00045 18 मार्च, 2002 02 जनवरी, 2019
15. वेलेंसिया क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड एस एफ-2, द्वितीय तल, ऋषभ इंपेक्स मॉल, सी. एस. सी. पटपड़गंज मैक्स हॉस्पिटल, पूर्वी दिल्ली-110 092 बी-14.00321 24 दिसम्बर, 2010 03 जनवरी, 2019
16. साक्षी फ़ाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 44/1, पश्चिम गुरु आनंद नगर, विकास मार्ग, स्कूप टॉवर के सामने, लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली-110 092 14.00283 04 मार्च, 1998 03 जनवरी, 2019
17. बेतला फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड सेंटर पॉइंट, प्रथम तल, 88-89, स्नेह नगर मेन रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश-452 001 बी-03.00102 17 अप्रैल, 2000 04 जनवरी, 2019
18. एंजेल्स कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 19, ब्रिटिश इंडियन स्ट्रीट, कोलकाता-700 069, पश्चिम बंगाल बी.05.04557 10 अक्टूबर, 2001 04 जनवरी, 2019
19. अजंता गुड्स एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 16बी, रॉबर्ट स्ट्रीट, प्रथम तल, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी.05-6580 23 सितम्बर, 2005 04 जनवरी, 2019
20. त्रिपुरारी फ़िनवेस्ट लिमिटेड 4, बी.बी.डी बाग, पंचम तल, रूम नंबर 77, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.01338 30 मार्च, 1998 07 जनवरी, 2019
21. ऐडवेल फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 8 ए दक्षिण पटेल नगर, नई दिल्ली-110 008 बी-14.01762 24 जुलाई, 2000 07 जनवरी, 2019
22. रिलाएबल चिट फंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 203/22, जी ब्लॉक, गौरव टॉवर्स, कम्यूनिटी सेंटर, विकास पूरी, नई दिल्ली-110 018 बी-14.02396 10 जनवरी, 2003 08 जनवरी, 2019
23. एस एन एम फ़िनलीज़ प्राइवेट लिमिटेड 359, प्रेस स्ट्रीट, सदर बाज़ार, नई दिल्ली-110 006 बी-14.02295 03 अप्रैल, 2001 09 जनवरी, 2019
24. स्टर्लिंग इंटरनेशनल फ़ाइनेंस लिमिटेड 11, आराधना कॉलोनी, तृतीय तल, सेक्टर-13, आर. के. पुरम, नई दिल्ली-110 066 बी-14.00983 05 सितम्बर, 2000 09 जनवरी, 2019
25. टार्गेट फ़िनलीज़ लिमिटेड 10, दरियागंज, नई दिल्ली-110 002 14.00103 27 फ़रवरी, 1998 10 जनवरी, 2019
26. रश्मोर लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 34, निशांत कुंज, पितमपुरा, दिल्ली-110 034 बी-14.01897 18 सितम्बर, 2000 11 जनवरी, 2019
27. भिक्षु इंवेस्टमेंटस लिमिटेड 35 नीलम भट रोड, एन. आई. टी. फ़रीदाबाद, हरियाणा-121 001 14.00953 जून 04, 1998 14 जनवरी, 2019
28. रामसे फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग कंपनी लिमिटेड
(वर्तमान में रामसे इंटरनेशनल लिमिटेड)
43/3 हाज़रा रोड, कोलकाता-700 019, पश्चिम बंगाल 05.00772 मार्च 09, 1998 15 जनवरी, 2019

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

शैलजा सिंह
उप महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1748

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।