Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 25/02/2019
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 25 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

25 फरवरी 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 25 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. आनंद बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड 2, चौरंघी अप्रोच, 3 री मंजिल, कोलकाता-700 072, पश्चिम बंगाल 05.02854 27 अगस्त 1998 04 जनवरी 2019
2. मनीषा मोटर एंड जनरल फ़ाइनेंस लिमिटेड 39, पनकी पड़ाव, कानपुर,उत्तर प्रदेश-208 020 ए.12.00.350 30 मई 2008 07 जनवरी 2019
3. ब्रिजस्टोन व्यापार प्राइवेट लिमिटेड 94, फेयर्स लेन, 4 थी मंजिल, बौबाजार, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी-05.05395 03 मार्च 2003 16 जनवरी 2019
4. साबू इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड 2423, शारदानंद मार्ग, नई दिल्ली-110 006 बी-14.02769 18 दिसम्बर 2002 18 जनवरी 2019
5. पीएनआर फिंटेक्स (पी) लिमिटेड 17/01 प्रथम तल, शाहपुर कॉलोनी, न्यू अलीपुर, कोलकाता-700 053, पश्चिम बंगाल 05.00249 21 फ़रवरी 1998 24 जनवरी 2019
6. पुजा कोम्मोंट्रेड प्राइवेट लिमिटेड 83, लींटन स्ट्रीट, द्वितीय तल, कोलकाता-700 014, पश्चिम बंगाल बी-05.04860 07 अप्रैल 2003 24 जनवरी 2019
7. नीलांचल मर्केनटाइल प्राइवेट लिमिटेड सीजी-244, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता-700 091, पश्चिम बंगाल बी.05.06726 01 जनवरी 2008 25 जनवरी 2019
8. स्ट्रैटेजिक क्रेडिट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व मे कलिंगा फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड)
ए-49, मोहन को ओपरेटिव इंडस्ट्रियल इस्टेट, मथुरा रोड, नई दिल्ली-110 044 बी-14.02569 30 अप्रैल 2007 25 जनवरी 2019
9. ऑस्कर इन्वेस्ट्मेंट्स लिमिटेड जी-16, मरीना आर्केड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110 001 बी-14.01958 07 सितम्बर 2000 25 जनवरी 2019
10. तिरुपति फीनोकॉर्प लिमिटेड
(पूर्व मे सूरज ग्लोबफिन लिमिटेड)
पीएन-1, टेलीफ़ोन कॉलोनी, टोंक फाटक, जयपुर, राजस्थान-302 015 बी-10.00042 23 जनवरी 2013 25 जनवरी 2019
11. एफ़एक्ससेंट्रिक बुलीयन फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व मे बुलियन इन्वेस्ट्मेंट्स एंड फ़ाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड)
द सिंडीकेट, द हुलकुल, 81/37, द्वितीय तल, लवेले रोड, शांतला नगर, बेंगलुरु-560 001, कर्नाटक 02.00043 06 जनवरी 2011 25 जनवरी 2019
12. वीनर कनवेयर्स प्राइवेट लिमिटेड 9 सी, लॉर्ड सिन्हा रोड, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल बी.05.04123 28 जुलाई 2004 28 जनवरी 2019
13. एसएचएल कैपिटल एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड यूनिट नंबर 552, पंचम तल, टेरेस टावर-बी, डी-4,5,6, कृष्णा अपरा बिज़नस स्कवेयर, नेताजी सुभाष प्लेस, नई दिल्ली-110 034 बी-14.01936 21 सितम्बर 2000 28 जनवरी 2019
14. छवि इन्वेस्ट्मेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वितीय तल, एस-2, पॉकेट एस ओखला, फेस-2, नई दिल्ली दक्षिण दिल्ली-110 020 बी-14.02201 24 सितम्बर 2002 29 जनवरी 2019
15. शिवांगी फिनवेस्ट (पी) लिमिटेड 18/75-1, पूर्व मोती बाग, गली नंबर 2, सराई रोहिल्ला, पुलिस स्टेशन के पास, दिल्ली-110 001 बी.14.02683 22 अगस्त 2002 30 जनवरी 2019
16. त्रिशूल इनफिनलीज लिमिटेड एच-14, उद्योग नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली-110 041 एन-14.02382 14 मई 2001 31 जनवरी 2019
17. वराइच फ़ाइनेंस लिमिटेड एई-22, शालीमार बाग, दिल्ली 110 052 बी-14.02292 26 मार्च 2001 31 जनवरी 2019
18. ट्रान्सपावर फिनट्रेड (पी) लिमिटेड ईशा डिस्ट्रिब्यूशन हाउस, द्वितीय तल, 5, कुसतिया रोड, कोलकाता-700 039, पश्चिम बंगाल 05.03182 01 जुलाई 1999 01 फ़रवरी 2019
19. कुशल इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 23, पंकज मलिक सरणी (पूर्व में रिची रोड), कोलकाता-700 019, पश्चिम बंगाल 05.01142 20 मार्च 1998 04 फ़रवरी 2019
20. लाइफ लाइन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड फ्लॅट नंबर ई-7, अदित्या सनशाइन, इज़्ज़त नगर, मधापुर, हैदराबाद-500 084 बी-09.00342 07 मई 2001 05 फ़रवरी 2019
21. चंद एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 32, तृतीय तल, एन डबल्यू ए क्लब रोड, पंजाबी बाग एक्सटैन्शन, नई दिल्ली-110 026 बी-14.01159 13 अक्तूबर 2000 05 फ़रवरी 2019
22. गोली फ़ाइनेंस लिमिटेड डबल्यूज़ेड-386, राम चौक, साध नगर, पालम कॉलोनी, नई दिल्ली-110 045 बी-14.02297 30 दिसम्बर 2014 05 फ़रवरी 2019
23. मालवीय लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 306, 3रा तल, भगवती बिज़नेस सेंटर, एस-561, द्वितीय स्कूल ब्लॉक, शकरपुर, नई दिल्ली-110 092 14.01149 15 सितम्बर 1998 05 फ़रवरी 2019
24. महारानी लीज एंड क्रेडिट (इंडिया) लिमिटेड 61/41, पश्चिम पंजाबी बाग, नई दिल्ली-110 026 14.00723 04 मई 1998 06 फ़रवरी 2019
25. पी एंड ए प्रॉपर्टीज एंड इन्वेस्ट्मेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 227 ए जे सी बोस रोड, कोलकाता-700 020, पश्चिम बंगाल बी-05.01755 30 जून 2015 13 फ़रवरी 2019

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2022

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।