16 अप्रैल 2019
श्री शक्तिकान्त दास, गवर्नर के हस्ताक्षर वाले ₹ 50 मूल्यवर्ग के महात्मा गांधी (नई) शृंखला के बैंक नोट जारी करना
भारतीय रिजर्व बैंक श्री शक्तिकान्त दास, गवर्नर के हस्ताक्षर वाले ₹ 50 मूल्यवर्ग के महात्मा गांधी (नई) शृंखला के बैंक नोट आज जारी करेगा । इन जारी किए जाने वाले नए नोटों का डिजाइन सभी मामलों में महात्मा गांधी (नई) शृंखला के ₹ 50 के बैंक नोट के समान है । रिजर्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किए गए ₹ 50 मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट भी वैध मुद्रा रहेंगे ।
योगेश दयाल मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2467
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।