Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 29/08/2019
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

29 अगस्त 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. पद्मसागर एंटरप्राइजेज़ प्राइवेट लिमिटेड 3, मिडेल्टोन रो, कोलकाता-700 071 बी-05.03692 14 नवम्बर 2003 22 जुलाई 2019
2. अब्बोट मर्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड 36/2, विवेकानन्द रोड, प्रथम तल, कोलकाता-700 007 बी.05.04608 15 अक्टूबर 2001 26 जुलाई 2019
3. आकांक्षा ट्रेक्जिम प्राइवेट लिमिटेड जी. ए. 34 बी राजदंगा मेन रोड, भूतल, यूनिट नंबर 1, कोलकाता-700 107 बी.05.04713 18 फ़रवरी 2016 06 अगस्त 2019
4. अंबो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड चंद्रकुंज, द्वितीय तल, 3, प्रिटोरिया स्ट्रीट, कोलकाता-700 071 05.03611 16 दिसम्बर 2000 06 अगस्त 2019
5. रुंगटा कैरियर्स लिमिटेड 301, मंगलम अपार्टमेंट, 24 हेमंत बोस सरणी, थाना- हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001 05.00030 12 फ़रवरी 1998 07 अगस्त 2019
6. बेल्देडेरे कॉमर्शियल्स लिमिटेड 16 नेताजी सुभाष रोड, कोलकाता-700 001 05.00068 14 फ़रवरी 1998 09 अगस्त 2019
7. पद्मानाभम ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस नंबर 107, प्रथम तल, बी-110, दक्षिण गणेश नगर, दिल्ली-110 092 बी-14.02276 16 नवम्बर 2001 13 अगस्त 2019
8. यूनिटेक कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में लिबोर फ़िस्कल प्राइवेट लिमिटेड)
बेसमेंट 6, कम्यूनिटी सेंटर, साकेत, नई दिल्ली-110 017 बी-14.03201 20 नवम्बर 2009 13 अगस्त 2019
9. पूनम स्टॉक ब्रोकिंग्स प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट नंबर-305, सहयोग बिल्डिंग 58, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-110 019 बी-14.01831 27 जुलाई 2000 14 अगस्त 2019
10. सुखमनी फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान में सुखमनी फिनवेस्ट लिमिटेड)
पी 12 नई हावड़ा ब्रिज अप्रोच रोड, रूम नंबर 602 ए, छठवीं मंजिल, कोलकाता-700 001 बी-05.05670 16 अक्टूबर 2003 14 अगस्त 2019
11. बिमलनाथ इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड प्रथम तल, रूम नंबर 101 36/2, विवेकानंद रोड, कोलकाता-700 007 05.00184 18 फ़रवरी 1998 14 अगस्त 2019
12. मैगनम फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड हेस्टिंग्स चेंबर्स, 7 सी, किरण शंकर रॉय रोड, आर. नंबर 5 सी, पंचम तल, कोलकाता-700 001 05.03198 02 अगस्त 1999 19 अगस्त 2019

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (क) के तहत यथापरिभाषित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

योगेश दयाल  
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/561

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।