Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 15/11/2019
भारतीय रिज़र्व बैंक ने पच्चीस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया

15 नवंबर 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने पच्चीस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण निरस्त करने की तारीख
1. हिंडन इनवेस्टमेंट् लिमिटेड बी-110, ऑफिस नंबर 107, प्रथम तल, दक्षिणी गणेश नगर, दिल्ली-110 092 14.00487 19 मार्च, 1998 30 अगस्त, 2019
2. शिनम इस्टेट एंड फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड हाउस नंबर 2, गली नंबर 12/1, वजीराबाद, दिल्ली- 110 084 बी-14.02979 10 अक्तूबर, 2003 11 सितम्बर, 2019
3. एसटीएस फिनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ई-122,पश्चिम, ज्योति नगर, शहादरा, नई दिल्ली-110 032 बी-14.01624 08 फरवरी, 2000 11 सितम्बर, 2019
4. ज़ुहा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड 203 926/1, नई वाला करोल बाग, नई दिल्ली-110 005 बी-14.02075 02 नवम्बर, 2000 11 सितम्बर, 2019
5. डीबीजी लीजिंग एंड हाउसिंग लिमिटेड सी-88, गली नंबर 8, ज्योति कॉलोनी, शहादरा, नई दिल्ली बी-14.00477 25 अप्रैल, 2003 16 सितम्बर, 2019
6. किरण सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड 1003, प्रगति टॉवर, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110 008 बी-14.01766 05 सितम्बर, 2000 16 सितम्बर, 2019
7. आस्था फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड बी-100, द्वितीय तल, नारायण इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली-110 028 बी-14.01219 22 सितम्बर, 2001 16 सितम्बर, 2019
8. भारत एकांश लिमिटेड एच नंबर 116, एफ/एफ कोटला गाँव, मयूर विहार फेज-1, हुकुम सिंह डेयरी के पास, दिल्ली-110 091 14.01249 22 सितम्बर, 1998 16 सितम्बर, 2019
9. अमरदीप कंस्ट्रक्संस (पी) लिमिटेड आरजेड-डी-2, निहाल विहार, नांगलोई-110 041 14.01111 11 सितम्बर, 1998 16 सितम्बर, 2019
10. सनरेज प्रॉपर्टीज एंड इनवेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 414/1, चौथा तल, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, डीडीए कमर्शिअल कॉम्प्लेक्स, जनक पुरी, नई दिल्ली-110 058 बी-14.02314 04 दिसम्बर, 2002 16 सितम्बर, 2019
11. बीकेबी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड बी-1/5, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-110 087 बी-14.01700 02 जून, 2000 16 सितम्बर, 2019
12. एपीजे फाइनेंसियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड बी-303, खसरा नंबर 815/1/2/3, भूतल, छतरपुर एक्सटेंशन, नई दिल्ली-110 074 बी-14.02046 30 सितम्बर, 2000 16 सितम्बर, 2019
13. अम्बा क्रेडिट एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड
(जिसे पहले पॉइंट सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था)
जेजी-आईआई/769-ए विकासपुरी, नई दिल्ली-110 018 बी-14.01788 06 नवम्बर, 2002 16 सितम्बर, 2019
14. सरल फिनकेप प्राइवेट लिमिटेड 206, द्वितीय तल,जैना टावर प्रथम डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी, नई दिल्ली-110 058 बी-14.02753 28 नवम्बर, 2002 18 सितम्बर, 2019
15. वेलकन ट्रेडर्स लिमिटेड 10159, पदम सिंह रोड, करोल बाग, नई दिल्ली-110 005 14.00247 18 मार्च, 1998 18 सितम्बर, 2019
16. यदुवंशी लीजिंग एंड हायर परचेज प्राइवेट लिमिटेड 152 खानपुर विलेज, नई दिल्ली-110 062 बी-14.02081 02 नवम्बर, 2000 18 सितम्बर, 2019
17. अमेरी प्रॉपर्टीज एंड इनवेस्टमेंटस (पी) लिमिटेड 118, जे.पी. हाउस, द्वितीय तल, शाहपुर जाट, दिल्ली-110 049 बी-14.02202 18 अक्तूबर, 2001 23 सितम्बर, 2019
18. अर्चित सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड सी-88, गली नंबर 8, ज्योति कॉलोनी, शहादरा दिल्ली-
110 32
बी-14.02191 08 मई, 2002 23 सितम्बर, 2019
19. आर्यभट फाइनेंसियल सर्विसेज (पी) लिमिटेड बी 1/5, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-110 063 बी-14.01705 25 अप्रैल, 2000 23 सितम्बर, 2019
20. एबीडी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड 59/17, बाहुबली अपार्टमेंट्स, न्यू रोहतक रोड, करोल बाग दिल्ली -110 005 बी.14.03019 12 अप्रैल, 2004 23 सितम्बर, 2019
21. एलिगेंट फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड बीजी-252, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली- 110 042 बी-14.01597 07 अक्तूबर, 2005 24 सितम्बर, 2019
22. बीआर्जय फिनकॉन प्राइवेट लिमिटेड 8ए/बी सरकार लेन, प्रथम तल, रूम नंबर 4, गिरीश पार्क, कोलकाता-700 007 बी.05.04061 07 मार्च, 2001 30 सितम्बर, 2019
23. अन्नुप्रिया फाइनेंस लिमिटेड दुधोरिया हाउस, फतशील मेन रोड, गुवाहाटी, असम-781 025 बी.08.00160 31 जनवरी, 2002 01 अक्तूबर, 2019
24. गेरा लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड बीटी-7/5, सोमदत्त चेंबर-1, भिकाजी कामा प्लेस, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली-110 066 बी-14.01158 02 जून, 2000 14 अक्तूबर, 2019
25. एन.के. टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ऑमेक्स स्क्वैयर, प्लॉट नंबर 14, पांचवा तल, जसोला डिस्ट्रिक्ट सेंटर, जसोला, नई दिल्ली- 110 025 बी-14.03304 08 जुलाई, 2014 21 अक्तूबर, 2019

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (क) के तहत यथापरिभाषित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1191

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।