आरबीआई/2015-16/365 बैंविवि.सं.आरईटी.बीसी.88/12.07.137ए/2015-16
7 अप्रैल 2016
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
महोदय
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में "कोरिया एक्सचेंज बैंक कं. लि." का नाम बदल कर "केईबी हाना बैंक" करना
हम सूचित करते हैं कि 06 अक्तूबर 2015 की अधिसूचना बैंविवि.आईबीडी.सं.4793/23.13.065/2015-16 के माध्यम से भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में "कोरिया एक्सचेंज बैंक कं. लि." का नाम बदल कर "केईबी हाना बैंक" किया गया है और 19 दिसंबर, 2015 के भारत के राजपत्र (भाग III-खंड 4) में प्रकाशित किया गया है।
भवदीय
(एम.के.सामंतरे) महाप्रबंधक
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।