आरबीआई/2018-19/88 डीजीबीए.जीबीडी/1397/15.01.001/2018-19
6 दिसंबर, 2018
अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशेष जमा योजना 1975 का कार्य कर रही एजेंसी बैंक
महोदय,
विशेष जमा योजना (एसडीएस)-1975 कैलेंडर वर्ष 2018 के लिए ब्याज का भुगतान
हम सूचित करते हैं कि विशेष जमा योजना 1975 के लिए ब्याज दरों से संबन्धित राजपत्र अधिसूचनाए भारत सरकार की वैबसाइट अर्थात egazette.nic.in पर उपलब्ध है जिसका प्रयोग मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। कृपया आप यह सुनिश्चित करें की एसडीएस 1975 के लिए कैलेंडर वर्ष 2018 हेतु ब्याज का संवितरण खाताधारकों को राजपत्र में उल्लिखित दरों के अनुसार किया जाए।
2. हम सूचित करते हैं कि एसडीएस खाताधारकों को कैलेंडर वर्ष 2018 के लिए ब्याज का संवितरण 1 जनवरी 2019 को ही इलेक्ट्रोनिक माध्यम से अथवा आदाता खाता चेक के माध्यम से करें बशर्ते कि 30 दिसंबर 2003 के हमारे परिपत्र सीओ.डीटी.सं.15.01.001/ एच-3527/2003-04 में निहित अब लागू अनुदेशों के अधीन किया जाए।
3. कृपया आप अपने सभी जमा कार्यालयों को उचित रूप से अनुदेश दें।
भवदीय,
(ए.सिद्धार्थ) प्रबंधक
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।