Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 11/05/2012
संशोधित किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना

आरबीआई/2011-12/553
ग्राआऋवि.एफएसडी.बीसी.सं. 77/ 05.05.09/2011-12

11 मई  2012

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेग्राबैंकों को छोड़कर)

महोदया / महोदय,

संशोधित किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना

कृपया 4 अक्तूबर 2004 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.पीएलएफएस.बीसी.सं.38/05.05.09/2004-05 देखें जिसमें आपको संशोधित मॉडल केसीसी योजना कार्यान्वित करने के लिए सूचित किया गया था।

2. उक्त योजना को वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप बनाये जाने के लिए इसे सरल एवं अनुकूल बनाने एवं इलेक्ट्रानिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने को सुविधाजनक बनाने की दृष्टि से श्री टी. एम. भसीन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, इंडियन बैंक की अध्यक्षता में एक कार्यकारी दल गठित किया गया था।  उक्त कार्यकारी दल ने अपनी सिफारिशें इस बीच प्रस्तुत की हैं जिसके आधार पर संशोधित किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना बनायी गयी है।

3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिमिट (सीमा) के वर्णनात्मक निर्धारणों के साथ संशोधित किसान क्रेडिट कार्ड योजना अनुबंध में संलग्न है।

4.  सभी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे उक्त संशोधित  किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना को कार्यान्वित करें।

भवदीय

( सी.डी. श्रीनिवासन )
मुख्य महाप्रबंधक

अनुलग्नक : यथोक्त

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।