आरबीआइ/2014-15/60 बैंपविवि.बीपी.बीसी.सं.8/21.04.018/2014-15
1 जुलाई 2014 10 आषाढ़ 1936 (शक)
अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक सभी वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदय,
मास्टर परिपत्र - वित्तीय विवरणों में प्रकटीकरण - लेखे पर टिप्पणियाँ
कृपया 1 जुलाई 2013 का मास्टर परिपत्र बैंपविवि.बीपी.बीसी.सं.7/21.04.018/2013-14 देखें, जिसमें वित्तीय विवरणों के `लेखे पर टिप्पणियों' में प्रकटीकरणों से संबंधित विषय पर 30 जून 2013 तक बैंकों को जारी सभी परिचालनगत अनुदेशों को समेकित किया गया था। अब इस मास्टर परिपत्र को यथोचित रूप से अद्यतन कर 30 जून 2014 तक जारी अनुदेशों को शामिल किया गया है। यह मास्टर परिपत्र रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर भी उपलब्ध कराया गया है।
2. यह नोट किया जाए कि अनुबंध में सूचीबद्ध परिपत्रों में निहित उपर्युक्त विषय पर सभी प्रासंगिक अनुदेशों को समेकित किया गया है। साथ ही, `मास्टर परिपत्र - बासल III पूंजी विनियमन' में निहित प्रकटीकरण अपेक्षाएँ लागू होंगी।
भवदीय
(राजेश वर्मा) प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।