आरबीआई/2015-16/420 विसविवि.जीएसएसडी.केंका.बीसी.सं.26/09.01.03/2015-16
09 जून 2016
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक सभी सरकारी क्षेत्र के बैंक
प्रिय महोदय / महोदया,
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) - आजीविका – ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना
कृपया 21 जनवरी 2016 का हमारा परिपत्र विसविवि.जीएसएसडी.केका.बीसी.सं.19/09.01.03/2015-16 देखें, जिसके साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना पर दिशानिर्देश संलग्न किए गए थे।
2. योजना में आंशिक सुधार करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने दिनांक 23 मई 2016 के अपने पत्र द्वारा सूचित किया है कि पैरा I. xii (अनुबंध – III से V) में दिए गए ब्याज सबवेंशन दावा प्रमाणपत्रों में खंड “कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं” के स्थान पर “न्यूनतम मानवी हस्तक्षेप” खंड रखा जाए।
भवदीया,
(उमा शंकर) मुख्य महाप्रबंधक
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।