Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 08/09/2016
आय घोषणा योजना, 2016 – काउंटर पर नकदी स्वीकार करना

आरबीआई/2016-17/62
बैंविवि.सं.एलईजी.बीसी.13/09.07.005/2016-17

8 सितंबर 2016

प्रबंध निदेशक/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित)

महोदय,

आय घोषणा योजना, 2016 –
काउंटर पर नकदी स्वीकार करना

कृपया 28 अगस्त 2008 का परिपत्र बैंपविवि.सं.एलईजी.बीसी.38/09.07.005/2008-09 देखें, जिसमें बैंकों को यह सूचित किया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनकी शाखाएं काउंटर पर नकदी जमा करने के इच्छुक अपने सभी ग्राहकों से अनिवार्य रूप से काउंटरों पर नकदी स्वीकार करती हैं। साथ ही, उन्हें यह भी सूचित किया गया है कि निबंधन और शर्तों में ऐसी शर्तें शामिल न की जाएं जो काउंटरों पर नकदी जमा करने पर रोक लगाती हों।

2. जैसा कि आप जानते हैं, आय घोषणा योजना, 2016 (योजना) 1 जून 2016 से प्रभावी हो गयी है और कुछ घोषणाकर्ता अपने कर की बकाया राशि का नकदी भुगतान करने के इच्छुक हो सकते हैं। इस संबंध में, सरकार द्वारा यह बात हमारे ध्यान में लायी गयी है कि घोषणाकर्ता द्वारा उक्त योजना के अधीन सरकार के खाते में जमा करने के लिए नकदी जमा के रूप में दी जा रही बड़ी राशि को स्वीकार करने में बैंक अनिर्णय की स्थिति में हैं।

3. हम सूचित करते हैं कि बैंक उक्त योजना के अधीन चालान आईटीएनएस- 286 के माध्यम से जमाओं सहित, बैंक काउंटर पर नकदी जमा करने के इच्छुक सभी घोषणाकर्ताओं से अनिवार्य रूप से काउंटरों पर नकदी स्वीकार करें, चाहे राशि जो भी हो। इस संबंध में, बैंक ग्राहकों और अकस्मात ग्राहकों के संबंध में 25 फरवरी, 2016 के मास्टर निदेश- अपने ग्राहक को जानिए निदेश, 2016 बैंविवि.एएमएल.बीसी.सं.81/14.01.001/2015-16 में निहित अपने ग्राहक को जानिए संबंधी अपेक्षाओं का अनुपालन करेंगे।

4. आपको सूचित किया जाता है कि आप अपनी शाखाओं को ऊपर बताए गए अनुसार उचित अनुदेश तुरंत जारी करें, ताकि घोषणाकर्ताओं को उक्त योजना के अधीन कर की बकाया राशि जमा करने में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

भवदीय,

(राजिंदर कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।