Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 29/03/2017
सरकार के कारोबार के लिए 1 अप्रैल 2017 को सभी एजेंसी बैंकों को खुला रखना – संशोधित अनुदेश

भा.रि.बैं./2016-17/259
बैंविवि.सं.एलईजी.बीसी.56/09.07.005/2016-17

29 मार्च, 2017

सभी एजेंसी बैंक

महोदय/ महोदया,

सरकार के कारोबार के लिए 1 अप्रैल 2017 को सभी एजेंसी बैंकों को खुला रखना – संशोधित अनुदेश

हमने 24 मार्च 2017 के परिपत्र बैंविवि.सं.एलईजी.बीसी.56/09.07.005/2016-17 के माध्यम से सभी एजेंसी बैंकों को सूचित किया था कि वे वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी दिवसों को और 1 अप्रैल 2017 (शनिवार, रविवार और सभी अवकाश के दिनों सहित) को सरकार का कारोबार करने वाली अपनी सभी शाखाओं को खुला रखेंगे।

2. इस संबंध में, इस प्रकार का प्रतिवेदन किया गया है कि 1 अप्रैल 2017 को बैंक शाखाओं को खोलने से वार्षिक लेखाबंदी के कार्य में, विशेष रूप से उक्त तिथि से होने वाले कुछ बैंकों के विलय को ध्यान में रखते हुए, व्यवधान आ सकता है। अतः भारत सरकार के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है कि जहाँ एजेंसी बैंक पहले सूचित किए गए अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी दिवसों (शनिवार, रविवार और सभी अवकाश के दिनों सहित) को सरकार का कारोबार करने वाली अपनी सभी शाखाओं को खुला रखेंगे, वहीं 1 अप्रैल 2017 को उक्त शाखाओं को खुला रखने की आवश्यकता नहीं है।

भवदीय,

(राजिंदर कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।