आरबीआई/2016-17/260 डीपीएसएस.सीओ.सीएचडी.सं./2720/03.01.03/2016-17
29 मार्च 2017
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक / शहरी सहकारी बैंक / राज्य सहकारी बैंक / जिला केंद्रीय सहकारी बैंक / स्थानीय क्षेत्र के बैंक
महोदया / महोदय,
1 अप्रैल, 2017 को सभी भुगतान प्रणालियां बंद रहेंगी
हमारे हाल के परिपत्र आरबीआई/2016-17/257 डीपीएसएस.सीओ.सीएचडी.सं./2695/03.01.03/2016-17, दिनांक 25 मार्च 2017 का संदर्भ लें जिसमें यह कहा गया है कि आरटीजीएस और एनईएफटी सहित सभी भुगतान प्रणालियां 25 मार्च से 1 अप्रैल 2017 की अवधि के दौरान (शनिवार, रविवार और सभी छुट्टियों सहित) सामान्य कार्य दिवसों के समान ही परिचालनरत रहेंगी। तथापि, पुनर्विचार करने पर यह निर्णय लिया गया है कि सभी भुगतान प्रणालियां 1 अप्रैल 2017 को बंद रहेंगी। इस संबंध में अलग से एक प्रसारण संदेश सदस्य बैंकों को संबंधित प्रणाली के माध्यम से जारी किया जाएगा।
2. इस संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि हमारे परिपत्र आरबीआई/2016-17/255 डीपीएसएस.सीओ.सीएचडी.सं./2656/03.01.03/2016-17 दिनांक, 23 मार्च 2017 (30 और 31 मार्च 2017 को विशेष समाशोधन परिचालन का आयोजन करने के संबंध में) के अंतर्गत जारी किए गए अनुदेश अपरिवर्तित रहेंगे।
भवदीया
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।