Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 05/02/2021
चलनिधि मानकों पर बासल III संरचना – निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफ़आर)

भारिबैं/2020-21/95
विवि.सं.एलआरजी.बीसी.40/21.04.098/2020-21

05 फरवरी 2021

सभी वाणिज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, स्थानीय क्षेत्र बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर)

महोदया/ महोदय,

चलनिधि मानकों पर बासल III संरचना –
निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफ़आर)

कृपया हमारे 17 मई 2018 का चलनिधि मानकों पर बासल III संरचना – निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफ़आर) – अंतिम दिशानिर्देश पर जारी परिपत्र डीबीआर.बीपी.बीसी.सं.106/21.04.098/2017-18 और उक्त दिशानिर्देश के कार्यान्वयन को 1 अप्रैल 2021 तक बढ़ाते हुए जारी 29 सितंबर 2020 का परिपत्र विवि.बीपी.बीसी.सं.16/21.04.098/2020-21 देखें।

2. कोविड-19 के कारण उत्पन्न दबाव को देखते हुए एनएसएफआर के दिशा-निर्देशों को छह महीने अवधि तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, एनएसएफआर दिशानिर्देश 1 अक्टूबर, 2021 से लागू होंगे।

भवदीया

(उषा जानकीरामन)
मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।