Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 05/02/2021
बासल III पूंजी विनियमावली – अंतरणकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा

भारिबैं/2020-21/93
विवि.सीएपी.बीसी.सं.34/21.06.201/2020-21

5 फरवरी 2021

सभी वाणिज्यिक बैंक
(लघु वित्त बैंक, भुगतान बैंक,  आरआरबी  और एलएबी को छोड़कर)

महोदया/महोदय,

बासल III पूंजी विनियमावली – अंतरणकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा

कृपया बासल III पूंजी विनियमावली – अंतरणकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा पर जारी 29 सितंबर 2020 का परिपत्र विवि.बीपी.बीसी.सं.15/21.06.201/2020-21 देखें।

2. कोविड-19 के कारण उत्पन्न दबाव को देखते हुए और वसूली प्रक्रिया में सहायता देने के लिए, पूंजी संरक्षण बफर (सीसीबी) की 0.625 प्रतिशत की अंतिम श्रृंखला के कार्यान्वयन को 1 अप्रैल, 2021 से 1 अक्तूबर 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, “बासल III पूंजी विनियमावली” पर दिनांक 01 जुलाई 2015 के मास्टर परिपत्र बैंविवि.सं.बीपी.बीसी.1/21.06.201/2015-16 के भाग घ ‘पूंजी संरक्षण बफर संरचना’ के पैरा 15.2.2 में दिए गए न्यूनतम पूंजी संरक्षण अनुपात, 1 अक्तूबर 2021 को सीसीबी के 2.5 प्रतिशत का स्तर प्राप्त कर लेने तक लागू रहेंगे।

3. अतिरिक्त टियर 1 लिखतों (स्थायी अपरिवर्तनीय अधिमानी शेयर और स्थायी ऋण लिखत) पर संपरिवर्तन/राइट-डाउन द्वारा पूर्व-निर्दिष्ट ट्रिगर पर हानि अवशोषण, जोखिम भारित आस्तियों (आरडबल्यूए) के 5.5% पर बना रहेगा और 1 अक्तूबर 2021 से जोखिम भारित आस्तियों के 6.125% तक बढ़ जाएगा।

भवदीया

(उषा जानकीरामन)
मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।