Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Note : To obtain an aligned printout please download the (504.00 kb ) version to your machine and then use respective software to print the story.
Date: 01/07/2009

स्वतंत्र प्राथमि‍क व्यापारि‍यों के लि‍ए पूंजी पर्याप्ततामानदंड और जोखि‍म प्रबंधन दि‍शानि‍र्देशों संबंधी मास्टर परि‍पत

भारि‍बैं/2009-10/55
संदर्भ : आंऋप्रवि‍.पीडीआरडी.सं. 02 /03.64.00 /2009-10

1 जुलाई 2009

सरकारी प्रति‍भूति‍ बाज़ार के सभी प्राथमि‍क व्यापारी

 

महोदय

स्वतंत्र प्राथमि‍क व्यापारि‍यों के लि‍ए पूंजी पर्याप्तता
मानदंड और जोखि‍म प्रबंधन दि‍शानि‍र्देशों संबंधी मास्टर परि‍पत्र

भारतीय रि‍ज़र्व बैंक ने समय-समय पर स्वतंत्र प्राथमि‍क व्यापारि‍यों के लि‍ए पूंजी पर्याप्तता मानदंड और जोखि‍म प्रबंधन संबंधी कई दि‍शानि‍र्देश जारी कि‍ये हैं ।  प्राथमि‍क व्यापारि‍यों को सभी वर्तमान अनुदेश एकसाथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस वि‍षय पर अद्यतन दि‍शानि‍र्देशों को शामि‍ल करके एक मास्टर परि‍पत्र परि‍शि‍ष्ट के रुप मे संलग्न है ।

2. वि‍भागीय रुप से प्राथमि‍क व्यापारि‍यों की गति‍वि‍धि‍यां शुरु करनेवाले बैंक अपनी पूंजी पर्याप्तता अपेक्षाओं और जोखि‍म प्रबंधन के संबंध में बैंकों पर लागू वर्तमान दि‍शानि‍र्देशों का पालन करें ।

भवदीय

(के.वी. राजन)
मुख्य महाप्रबंधक


अनुलग्नक : यथोक्त

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।