Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 18/05/2011
25 पैसे और उससे कम मूल्‍य के सिक्‍के 30 जून 2011 से वैध मुद्रा नहीं रहेंगे भारतीय रिज़र्व बैंक ने उन्‍हें 29 जून 2011 तक विनिमय करने के लिए आम जनता से अपील की

18 मई 2011

25 पैसे और उससे कम मूल्‍य के सिक्‍के 30 जून 2011 से वैध मुद्रा नहीं रहेंगे :
भारतीय रिज़र्व बैंक ने उन्‍हें 29 जून 2011 तक विनिमय करने के लिए आम जनता से अपील की

25 पैसे मूल्‍यवर्ग और उससे कम मूल्‍य के सिक्‍के 30 जून 2011 से वैध मुद्रा नहीं रहेंगे। इन्‍हें 30 जून 2011 से बैंक शाखाओं और भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालयों पर विनिमय के लिए स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।

अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता से यह अपील की है कि वे छोटे सिक्‍के डिपो रखनेवाले बैंक की शाखाओं अथवा रिज़र्व बैंक के कार्यालयों में इन सिक्‍कों का विनिमय कर लें। इन बैंक शाखाओं अथवा रिज़र्व बैंक के कार्यालयों पर विनिमय सुविधा 29 जून 2011 को कारोबार की समाप्ति तक उपलब्‍ध रहेगी। भारतीय रिज़र्व बैंक ने छोटे सिक्‍के डिपो का रखरखाव करनेवाले बैंकों (सूची संलग्‍न) को अनुदेश दिया है कि वे अपनी शाखाओं पर 25 पैसे मूल्‍यवर्ग और उससे कम मूल्‍य वर्ग के सिक्‍कों का विनिमय उनके सम मूल्‍य पर करने की व्‍यवस्‍था करें।

यह स्‍मरण होगा कि सिक्‍का अधिनियम 1906 (1906 का 3) की धारा 15ए द्वारा प्रदत्‍त अधिकारों का प्रयोग करते हुए भारत सरकार ने 30 जून 2011 से 25 पैसे मूल्‍यवर्ग और उससे कम मूल्‍यवर्ग के सिक्‍कों का परिचालन वापस लेने का निर्णय लिया है। इस तारीख से ये सिक्‍के भुगतान के साथ-साथ लेखा के लिए वैध मुद्रा नहीं रहेंगे।

अजीत प्रसाद
सहायक महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1675

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।