18 जनवरी 2012
इनसेट लेटर "R" के साथ रुपया चिह्न (`) को शामिल करते हुए ` 100/- मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करना
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. डी.सुब्बाराव के हस्ताक्षर से महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 में इनसेट लेटर "R" के साथ '' ` '' चिह्न को शामिल करते हुए और बैंक नोट के पृष्ठभाग पर छपाई वर्ष के साथ ` 100/- मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा।
अब जारी किए जानेवाले इन बैंक नोटों की डिज़ाइन हर तरह से महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 के ` 100/- के बैंक नोटों के समान ही होगी।
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किए गए ` 100/- मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
अजीत प्रसाद सहायक महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/1157
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।