Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 05/06/2013
भारतीय रिज़र्व बैंक का धोखाधड़ी निगरानी कक्ष 1 जुलाई से बंगलूरु  से कार्य प्रांरभ करेगा

5 जून 2013

भारतीय रिज़र्व बैंक का धोखाधड़ी निगरानी कक्ष
1 जुलाई से बंगलूरु से कार्य प्रांरभ करेगा

केन्द्रीय कार्यालय के बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग से संबध्द भारतीय रिज़र्व बैंक के धोखाधड़ी निगरानी कक्ष को उसके वर्तमान स्थल दूसरी मंजिल, विश्व व्यापार केन्द्र-1, कफ परेड, मुम्बई-400 005 से रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बंगलूरु में स्थानांतरित कर दिया गया है। केंद्रीय धोखाधड़ी निगरानी कक्ष बैंकिंग पर्यवेक्षण वि‍भाग, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई का भाग बना रहेगा और दिनांक 01 जुलाई 2013 से बंगलूरु स्थित नए स्थान से कार्य करना प्रारंभ करेगा । सभी बैंकों/अन्य हितधारको से अनुरोध है कि वे नए स्थान पर दिए गए केंद्रीय धोखाधड़ी निगरानी कक्ष के पते को नोट करें :

केंद्रीय धोखाधड़ी निगरानी कक्ष
बैंकिंग पर्यवेक्षण वि‍भाग
भारतीय रिज़र्व बैंक, 10/3/8, नृपथुंगा रोड ,
पोस्ट बॉक्स नंबर 5467
बंगलूरु – 560001
दूरभाष :- 080-22244120
फैक्स नं.: 080-22127754
ई-मेल

केंद्रीय धोखाधड़ी निगरानी कक्ष की प्रमुख श्रीमती एन. मोहना, महाप्रबंधक होंगी और उनसे उनके कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।

अजीत प्रसाद
सहायक महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/2045

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।