15 जनवरी 2016
राष्ट्रीय आवास बैंक की शेयर पूंजी में भारतीय रिज़र्व बैंक का अतिरिक्त अंशदान
भारतीय रिज़र्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) की चुकता पूंजी के लिए 12 जनवरी 2016 को ₹ 1,000 करोड़ का योगदान दिया है और इस प्रकार एनएचबी में रिज़र्व बैंक की हिस्सेदारी ₹ 450 करोड़ से बढ़कर ₹ 1,450 करोड़ हो गई है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने लेखा वर्ष 2014-15 के दौरान ₹ 1,000 करोड़ राशि का प्रावधान किया था, यह प्रावधान विशेषकर एनएचबी जो रिज़र्व बैंक के संपूर्ण स्वामित्व वाली सहायक संस्था है, के लिए पूंजी योगदान हेतु किया गया था।
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने 9 दिसंबर 2015 की अपनी अधिसूचना एस.ओ. 3322(ई) के तहत एनएचबी की प्राधिकृत पूंजी को ₹ 450 करोड़ से बढ़ाकर ₹ 1,450 करोड़ करने के बारे में अधिसूचित किया था जिससे कि एनएचबी में भारतीय रिज़र्व बैंक अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सके। इससे एनएचबी को अपने वित्तीय परिचालनों में विस्तार करने में मदद मिलेगी जैसे कि एनएचबी अधिनियम, 1987 में परिकल्पना की गई थी।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1666 |