Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 15/01/2016
राष्ट्रीय आवास बैंक की शेयर पूंजी में भारतीय रिज़र्व बैंक का अतिरिक्त अंशदान

15 जनवरी 2016

राष्ट्रीय आवास बैंक की शेयर पूंजी में भारतीय रिज़र्व बैंक का अतिरिक्त अंशदान

भारतीय रिज़र्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) की चुकता पूंजी के लिए 12 जनवरी 2016 को 1,000 करोड़ का योगदान दिया है और इस प्रकार एनएचबी में रिज़र्व बैंक की हिस्सेदारी 450 करोड़ से बढ़कर 1,450 करोड़ हो गई है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने लेखा वर्ष 2014-15 के दौरान 1,000 करोड़ राशि का प्रावधान किया था, यह प्रावधान विशेषकर एनएचबी जो रिज़र्व बैंक के संपूर्ण स्वामित्व वाली सहायक संस्था है, के लिए पूंजी योगदान हेतु किया गया था।

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने 9 दिसंबर 2015 की अपनी अधिसूचना एस.ओ. 3322(ई) के तहत एनएचबी की प्राधिकृत पूंजी को 450 करोड़ से बढ़ाकर 1,450 करोड़ करने के बारे में अधिसूचित किया था जिससे कि एनएचबी में भारतीय रिज़र्व बैंक अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सके। इससे एनएचबी को अपने वित्तीय परिचालनों में विस्तार करने में मदद मिलेगी जैसे कि एनएचबी अधिनियम, 1987 में परिकल्पना की गई थी।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1666

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।