09 मार्च 2016
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - प्रतिबंध सूची से नाम हटाना- डीआर/एडीआर/एफडीआई/एफआईआई/आरएफपीआई/एनआरआई/पीआईओ – मेसर्स कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड में वैश्विक निक्षेपागार रसीदों (जीडीआर)/अमेरिकी निक्षेपागार रसीदों (एडीआर)/प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई)/ विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई)/पंजीकृत विदेशी संविभाग निवेशकों (आरएफपीआई)/अनिवासी भारतीयों (एनआरआई)/भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) के माध्यम से कुल शेयर धारिता वर्तमान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति के अंतर्गत निर्धारित सीमा से कम हो गई है। अत: उपर्युक्त बैंक के शेयरों की और खरीद पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है।
रिज़र्व बैंक ने यह फेमा 2000 के अंतर्गत अधिसूचित किया है।
अजीत प्रसाद सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2126
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।