भारतीय रिज़र्व बैंक ने मेसर्स सन कॉर्पोरेट सर्विसिज प्रा. लिमिटेड (वर्तमान में ममता ग्रूप कॉर्पोरेट सर्विसिज प्रा. लिमिटेड के नाम से) |
07 अप्रैल 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मेसर्स सन कॉर्पोरेट सर्विसिज प्रा. लिमिटेड
(वर्तमान में ममता ग्रूप कॉर्पोरेट सर्विसिज प्रा. लिमिटेड के नाम से)
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 58-जी के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मैसर्स सन कॉर्पोरेट सर्विसिज प्रा. लिमिटेड (वर्तमान में ममता ग्रूप कॉर्पोरेट सर्विसिज प्रा. लिमिटेड के नाम से प्रसिद्ध), जिसका पंजीकृत कार्यालय 53, मधुबन, माडलपुर अंडरब्रिज के पास, एलिसब्रिज, अहमदाबाद-380006, गुजरात में स्थित है, पर बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना विदेशी निवेश करने के लिए बैंक द्वारा 14 जून 2011 को जारी अधिसूचना में निहित अनुदेशों का उल्लंघन करने और बैंक द्वारा 12 जनवरी 2000 को जारी परिपत्र में निहित अनुदेशों के अनुसार नाम में परिवर्तन करने के लिए रजिस्ट्रार के समक्ष जाने से पहले बैंक की पूर्व अनुमति नहीं लेने के कारण ₹ 5 लाख (पांच लाख रुपए मात्र) का मौद्रिक दंड लगाया है।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2373 |
|