Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 04/07/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों का 4 जुलाई 2016 से प्रभावी पोर्टफोलियो

4 जुलाई 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों का 4 जुलाई 2016 से प्रभावी पोर्टफोलियो

श्री एन.एस. विश्वनाथन द्वारा उप गवर्नर के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के परिणामस्वरूप, उप गवर्नरों का पोर्टफोलियो 4 जुलाई से निम्नानुसार होगा:

क्र.सं. नाम विभाग
1. डॉ. ऊर्जित आर. पटेल मौद्रिक नीति और अनुसंधान
1. समन्वय
2. संचार विभाग (डीओसी)
3. आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग (डीईपीआर)
4. सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (आंकड़े और सूचना प्रबंध इकाई सहित) (डीएसआईएम/डीआईएमयू)
5. वित्तीय बाजार परिचालन विभाग (एफएमओडी)
6. अंतरराष्ट्रीय विभाग (Intl.D)
7. मौद्रिक नीति विभाग (फॉरकास्टिंग और मॉडलिग यूनिट सहित) (एमपीडी/एमयू)
8. केंद्रीय सुरक्षा कक्ष (सीएससी)
9. कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग (सीएसबीडी)
10. कॉर्पोरेट सेवा विभाग (दस्तावेज प्रबंधन प्रणाली सहित) डीसीएस/डीएमएस)
2. श्री आर.गांधी वित्तीय बाजार और मुलभूत संसाधन
1. बाह्य निवेश और परिचालन विभाग (डीइआइओ)
2. सरकारी और बैंक लेखा विभाग (डीजीबीए)
3. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीआइटी)
4. भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (डीपीएसएस)
5. वित्तीय बाजार विनियमन विभाग (बाजार आसूचना सहित)
6. विदेशी मुद्रा विभाग (एफइडी)
7. आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग (आइडीएमडी)
8. परिसर विभाग (पीडी)
9. मुद्रा प्रबंध विभाग (डीसीएम)
10. विधि विभाग (एलडी)
3. श्री एस.एस.मूदड़ा पर्यवेक्षण और समावेशन
1. उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण विभाग (सीइपीडी)
2. बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग (डीबीएस)
3. सहकारी बैंक पर्यवेक्षण विभाग (डीसीबीएस)
4. गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग (डीएनबीएस)
5. वित्तीय समावेशन और विकास विभाग (एफआइडीडी)
6. मानव संसाधन प्रबंध विभाग (केंद्रीय प्रशासकीय संसाधन यूनिट सहित) (एचआरएमडी/सीएपीयू)
7. राजभाषा विभाग (आरडी)
8. सूचना का अधिकार प्रभाग (आरआइए)
4. श्री एन.एस.विश्वनाथन विनियमन और जोखिम प्रबंधन
1. बैंकिंग विनियमन विभाग (डीबीआर)
2. सहकारी बैंकिंग विनियमन (डीसीबीआर)
3. गैर-बैंकिंग विनियमन विभाग (डीएनबीआर)
4. निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (डीआइसीजीसी)
5. वित्तीय स्थिरता इकाई (एफएसयू)
6. निरीक्षण विभाग (आइडी)
7. जोखिम निगरानी विभाग (आरएमडी)
8. सचिव विभाग

अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/24

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।