Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 07/07/2016
जमा स्‍वीकृत करने से जमा स्‍वीकृत न करनेवाली श्रेणी में परिवर्तन – मे. सीजय फाइनान्‍स लिमिटेड

7 जुलाई 2016

जमा स्‍वीकृत करने से जमा स्‍वीकृत न करनेवाली श्रेणी में परिवर्तन –
मे. सीजय फाइनान्‍स लिमिटेड

इसके द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (रिज़र्व बैंक) ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45-आईए के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मे. सीजय फाइनान्‍स लिमिटेड (सीआईएन सं. एल 65910 जीजे 1993 पीएलसी 019090) जिनका पंजीकृत कार्यालय सी.जे.हाउस, मोटा पोर, नाडियाड, गुजरात-378 001 में है, को जमा स्‍वीकृत करनेवाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी-डी) के रूप में जारी 27 सितंबर 2007 के पंजीकरण प्रमाणपत्र सं.ए.01.00400 को रद्द कर दिया है। कंपनी अब केवल जमा स्‍वीकृत न करनेवाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी-एनडी) के रूप में कार्य करने के लिए पात्र है।

इस कारण कंपनी सार्वजनिक जमा स्वीकार नहीं कर सकती हैं जैसाकि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां सार्वजनिक जमाओं की स्वीकृति (रिजर्व बैंक) निदेशावली, 1998 के पैरा 2 (Xii) में परिभाषित किया गया है।

अनिरुद्ध डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/63

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।