Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 30/08/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक की अंतर-बैंक हिंदी निबंध प्रतियोगिता – वर्ष 2016-17

30 अगस्‍त 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक की अंतर-बैंक हिंदी निबंध प्रतियोगिता – वर्ष 2016-17

बैंकिंग विषयों पर हिंदी में मौलिक लेखन को प्रोत्‍साहित करने के लिए रिज़र्व बैंक प्रतिवर्ष अंतर-बैंक हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित करता है। सभी स्‍टाफ-सदस्‍य (राजभाषा अधिकारियों और अनुवादकों को छोड़कर) इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। तदनुसार, वर्ष 2016-17 की उक्‍त प्रतियोगिता के लिए निम्‍नानुसार तीन विषय रखे गए हैं:

1. बैंकिंग क्षेत्र में वैश्विक चुनौतियां और भारत में बैंकों का समेकन/विलयन
2. बैंकिंग क्षेत्र में साइबर क्राइम के बढ़ते कदम एवं रोकथाम के उपाय
3. मेक इन इंडिया बनाम मेक फॉर इंडिया

प्रतिभागियों से इनमें से किसी एक विषय पर हिंदी में निबंध आमंत्रित किए जाते हैं। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2016 (बुधवार) है।

प्रतियोगिता के नियम संलग्‍नक “क” में तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा निबंध के साथ भेजे जाने वाले प्रमाणपत्र का नमूना संलग्‍नक “ख” में दिया गया है। सरकारी क्षेत्र के बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित) और वित्तीय संस्‍थाओं से अनुरोध है कि वे इस परिपत्र की विषयवस्‍तु को अपने कार्यालय के सभी स्‍टाफ-सदस्‍यों की जानकारी में लाएं। साथ ही व्‍यापक प्रचार-प्रसार के लिए कृपया इस प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी अपनी गृहपत्रिकाओं/हिंदी पत्रिकाओं में प्रकाशित करें तथा इसे अपनी वेबसाइट पर भी डालें।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/540

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।