26 अगस्त 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक कृषि बैंकिंग महाविद्यालय ने मामला लेखन प्रतियोगिता, 2016
के परिणाम घोषित किए
भारतीय रिज़र्व बैंक कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, पुणे ने मामला लेखन प्रतियोगिता, 2016 के परिणामों की घोषणा की ।
स्थान |
प्रतिभागी का नाम |
पदनाम |
बैंक |
प्रथम |
सुश्री माउली संजीव बोडीवाला |
प्रबंधक |
दि कालुपुर वाणिज्यिक सहकारी बैंक लिमिटेड |
द्वितीय |
श्री विनीत कुमार जैन |
वरिष्ठ प्रबंधक |
बैंक ऑफ बड़ौदा |
तृतीय |
श्री सुप्रिय साहा |
सहायक प्रबंधक |
बंगिया ग्रामीण विकास बैंक |
फरवरी 2016 में महाविद्यालय ने “नवोन्मेष तरीके में एमएसएमई उधारकर्ता को ऋण देना” विषय पर मामला लेखन प्रतियोगिता आयोजित की थी। यह प्रतियोगिता अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों के लिए थी। बैंकिंग और अकादमियों से प्रसिद्ध व्यक्तियों वाले पैनल ने तीन मानदंडों जैसे (i) अन्य बैंकरों को सजग करने के लिए मामले/कहानी की क्षमता (50% भारांक), (ii) समाधानों की पटुता (25% भारांक) और (iii) प्रस्तुतीकरण, भाषा और स्पष्टता (25% भारांक) पर प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया।
विजेताओं को प्रमाण-पत्रों के अलावा ₹ 20,000 (प्रथम पुरस्कार), ₹ 15,000 (द्वितीय पुरस्कार) और ₹ 10,000 (तृतीय पुरस्कार) नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/516 |