22 नवंबर 2016
₹ 500 और ₹ 1000 मूल्यवर्ग के वर्तमान बैंक नोटों के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेना विनिमय सुविधा- दुरुपयोग की रिपोर्ट- जनता को सचेत किया
जनता को विनिर्दिष्ट बैंक नोटों (₹ 500 और ₹ 1000 के पुराने नोटों) को वैध मुद्रा नोटों में बदलवाने की सुविधा और उन्हें असीमित मात्रा में बैंक खातों में जमा करने की अनुमति प्रदान की गई है, ताकि घोषणा की तारीख से जनता अपने इन नोटों के मूल्य को विनिमय के माध्यम से या अपने बैंक खातों में जमा कर सुरक्षित रख सके।
यह रिपोर्ट किया गया है कि कुछ भोले व्यक्ति किसी अन्य की ओर से इन नोटों को बदलवा रहे हैं; कुछ उन्हें अपने स्वंय के बैंक खातों में संचित नकद जमा करके मदद कर रहे हैं। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों का इस के लिए उपयोग किया जा रहा है।
जनता को सचेत किया जाता है कि अनधिकृत तरीके से विनिर्दिष्ट बैंक नोटों का विनिमय / लेनदेन करना अवैध है इस पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
अल्पना किल्लावाला प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1283
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।