Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 23/11/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 6 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

23 नवंबर 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 6 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स स्टार लाईन लिज़िंग्स लिमिटेड 417-419, 'मिडास', सहार प्लाजा, मथुरदास वसंजी रोड, अंधेरी (पूर्व), मुंबई - 400059 13.00533 24 मार्च 1998 05 अक्तूबर 2016
2 मेसर्स टारगेट क्रेडिट एंड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड यूजी-1, बी सी जौहरी पैलेस, 51, एम जी रोड, ग्लोबस के सामने, इंदौर - 452001 बी-03.00006 18 फरवरी 1998 06 अक्तूबर 2016
3 मेसर्स विश्वकर्मा स्ट्रिप्स एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड लिंक रोड के सामने, सर्विस स्टेशन, लिंक रोड, लुधियाना, पंजाब बी-06.00034 05 मार्च 1998 10 अक्तूबर 2016
4 मेसर्स पुरोहीत फिनलीज़ लिमिटेड 360, मिंट स्ट्रीट, 2रा तल, सावकारपेट, चेन्नई - 600079 बी-07.00593 15 मार्च 2001 10 अक्तूबर 2016
5 मेसर्स रॉयल मोगा हायर पर्चेज़ प्राइवेट लिमिटेड जी टी रोड, मोगा - 142001 (पंजाब) 06.00139 10 अगस्त 1998 10 अक्तूबर 2016
6 मेसर्स ओक फिनालीज़ लिमिटेड (पूर्व में ईनेस फिनालीज़ प्राइवेट लिमिटेड) 168, जावरा कंपाउंड, राठी मेंशन, इंदौर - 452001 बी-03.00115 25 सितंबर 2000 14 अक्तूबर 2016

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अनिरुद्ध डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1296

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।