21 अक्टूबर 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ म्यांमार के साथ
“पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय” पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 19 अक्टूबर, 2016 को म्यांमार संघ गणराज्य के सेंट्रल बैंक ऑफ म्यांमार के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय” पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर सेंट्रल बैंक ऑफ म्यांमार की तरफ से श्री यू क्याव टिन, विदेश राज्य मंत्री, म्यांमार सरकार, और भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से श्री एस.एस. मूंदड़ा, उप गवर्नर ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और एच.ई. आंग सान सू की, म्यांमार के राज्य काउंसलर की गरिमापूर्ण उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
रिज़र्व बैंक ने अधिक सहयोग बढ़ाने और पर्यवेक्षी सूचना साझा करने के लिए कई देशों के पर्यवेक्षकों के साथ समझौता ज्ञापन, पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और सहयोग पत्रक पर समझौता ज्ञापन किया है। इसके साथ ही, भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऐसे 34 समझौता ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और एक सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं।
अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/995 |