Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 06/12/2016
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी – लेखा एग्रीगेटर (एनबीएफसी-एए)

06 दिसंबर 2016

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी – लेखा एग्रीगेटर (एनबीएफसी-एए)

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2 सितंबर 2016 को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-लेखा एग्रीगेटर (रिज़र्व बैंक) निदेश, 2016 (निदेश) जारी किए थे। इन निदेशों को बैंक द्वारा कार्यालयीन राजपत्र में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में ‘लेखा एग्रीगेटर का कारोबार’ करने वाली गैर-बैंकिंग संस्था की अधिसूचना की तारीख से प्रभावी किया जाना था। बैंक द्वारा जारी अधिसूचना भारत के राजपत्र (भाग III – धारा 4) में 26 नवंबर 2016 को प्रकाशित किया गया है।

कंपनी को छोड़कर कोई भी संस्था लेखा एग्रीगेटर का कारोबार नहीं करेगी। इसके अतिरिक्त, कोई भी कंपनी बैंक से पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्राप्त किए बिना लेखा एग्रीगेटर का कारोबार शुरू या जारी नहीं रखेगी।

निदेशों के अनुपालन में, संस्थाएं जो 26 नवंबर 2016 को लेखा एग्रीगेटर का कारोबार कर रही थी, वे 26 नवंबर 2016 से एक महीने के अंदर लेखा एग्रीगेटर के रूप में पंजीकरण हेतु बैंक में आवेदन करेंगी।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1429

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।