10 नवंबर से 7 दिसंबर 2016 के दौरान बैंकों में गतिविधि |
8 दिसंबर 2016
10 नवंबर से 7 दिसंबर 2016 के दौरान बैंकों में गतिविधि
8 नवंबर 2016 को ₹ 500 और ₹ 1,000 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का वैध मुद्रा दर्जा वापस लेने की घोषणा के परिणामस्वरूप, भारतीय रिज़र्व बैंक ने रिज़र्व बैंक और वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और शहरी सहकारी बैंकों काउंटरों पर इन नोटों को बदलवाने और/अथवा जमा कराने के लिए व्यवस्था की। रिज़र्व बैंक ने बैंकों के माध्यम से जनता को विभिन्न मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने के लिए भी व्यवस्था की है। 10 नवंबर से 7 दिसंबर की अवधि के दौरान बैंकों ने रिपोर्ट किया है कि ₹ 4,27,684 करोड़ के बैंक नोट काउंटरों या एटीएमों के जरिए जनता को जारी किए गए हैं।
अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1460 |
|