19 दिसंबर 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक संख्या पैनलों में बढ़ते आकार में अंक, इंसेट लेटर ‘L’ सहित, उभारदार मुद्रण (इंटेग्लिओ प्रिंटिंग) के बिना ₹ 50 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही, महात्मा गांधी श्रृंखला- 2005 के अंतर्गत डॉ. उर्जित आर पटेल, गवर्नर द्वारा हस्ताक्षरित ₹ 50 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा । इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पटलों में इनसेट लेटर ‘L’ और पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष '2016' अंकित होगा ।
संख्या पैनलों में बढ़ते आकार में अंक के ये बैंकनोट, दिनांक 4 दिसंबर 2016 की प्रेस प्रकाशनी सं 2016-2017/1403 में उल्लिखित, महात्मा गांधी श्रृंखला- 2005 के अंतर्गत जारी ₹ 50 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों के समान होंगे । (विस्तृत जानकारी के लिए दिनांक 23 सितंबर 2016 की प्रेस प्रकाशनी सं 2016-2017/751 देखें)
बैंक द्वारा पूर्व में जारी ₹ 50 मूल्यवर्ग के सभी बैंकनोट वैध मुद्रा रहेंगे ।
अजीत प्रसाद सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1578
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।