Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 06/02/2017
10 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

06 फरवरी 2016

10 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना
पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंप दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स कल्याणी मॅन्युफॅक्चरींग एण्ड लीज़िंग लिमिटेड 14-बी, आत्माराम हाउस, 1, टॉलस्टाय मार्ग, नई दिल्ली - 110001 14.01211 09 जनवरी 2003 22 मार्च 2016
2 मेसर्स सहयोग क्रेडिट्स लिमिटेड 145, जयदेव पार्क, ईस्ट पंजाबी बाग, नई दिल्ली - 110026 बी-14.02943 07 जुलाई 2003 01 मार्च 2016
3 मेसर्स सुप्रीम सेक्युरिटीज़ लिमिटेड 3री मंज़िल, आर.डी. चैंबर्स, 16/11 आर्य समाज रोड, करोल बाग, नई दिल्ली - 110005 बी-14.00680 24 अप्रैल 1998 01 दिसंबर 2015
4 मेसर्स आइलैंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड 97/1ए, कूटुडंकडु, मंगलागिरी पोस्ट, तूतीकोरिन - 628103 बी-07-00350 20 जनवरी 2004 14 दिसंबर 2015
5 मेसर्स एम सीटी एम ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 761, अन्ना सलाई, चेन्‍नै - 600002 एन-07.00596 11 अप्रैल 2001 14 मार्च 2016
6 मेसर्स श्री संकरी बेनिफिट फंड्स लिमिटेड एसकेसी टॉवर बिल्डिंग, 174/2 ईस्ट कार स्ट्रीट, डिंडीगुल - 624001 07.00207 30 मार्च 1998 23 मार्च 2016
7 मेसर्स व्हाम इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 78 जॉली मेकर चैंबर्स II, नरीमन पॉइंट, मुंबई - 400021 13.00125 26 फरवरी 1998 10 जनवरी 2017
8 मेसर्स एम के डब्ल्यू फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 3, जाधव नगर, बेलगाम - 590001 (कर्नाटक) बी-02.00185 28 जून 2001 13 जनवरी 2017
9 मेसर्स पिनॅकल ट्रेड्स एण्ड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड 'वैभव', 5वीं मंजिल, 4, ली रोड, कोलकाता - 700020 05.03689 16 दिसंबर 2000 05 जून 2015
10 मेसर्स शसुन लीज़िंग एण्ड फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड शसुन रोड, पेरीयाकालापेट, पॉण्डीचेरी - 605014 बी-07.00662 05 दिसंबर 2001 21 दिसंबर 2016

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2097

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।