फरवरी 28, 2017
रिजर्व बैंक ने साइबर सुरक्षा पर अंतर-अनुशासनात्मक
स्थायी समिति स्थापित की
भारतीय रिजर्व बैंक ने अन्य बातों के साथ साथ मौजूदा / उभरते प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निहित खतरों की समीक्षा; विभिन्न सुरक्षा मानकों / प्रोटोकॉल को अपनाने संबंधी अध्ययन; हितधारकों के साथ इंटरफेस; और साइबर सुरक्षा और लचीलापन मजबूत करने के लिए उचित नीतिगत हस्तक्षेप संबंधी सुझाव देने के लिए साइबर सुरक्षा पर एक अंतर-अनुशासनात्मक स्थायी समिति का गठन किया है।
स्थायी समिति की वर्तमान संरचना इस प्रकार है:
- श्रीमती मीना हेमचंद्र, कार्यपालक निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, अध्यक्ष
- प्रो एच कृष्णमूर्ति, प्रधान अनुसंधान वैज्ञानिक, आईआईएससी, बंगलुरू
- डॉ ए.एस. रामशास्त्री, निदेशक, आईडीआरबीटी, हैदराबाद
- श्री नंदकुमार सरवदे, सीईओ, आरईबीआईटी, मुंबई
- श्री कृष्णा शास्त्री पेंडालय, फोरेंसिक वैज्ञानिक
- श्री आर विट्ठल राज, संस्थापक और भागीदार, मे.कुमार एण्ड राज, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स
- श्री आशुतोष बहुगुणा, वैज्ञानिक-सी, सीईआरटी-इन
- श्री एस गणेश कुमार, प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय
- श्रीमती नंदा एस दवे, मुख्य महाप्रबंधक, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय
- श्री आर रविकुमार, मुख्य महाप्रबंधक, बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय
- श्री वी जी शेखर, महाप्रबंधक, बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय (सदस्य सचिव)
आगे, समिति इस क्षेत्र में और अधिक विशेषज्ञों के सहयोजन और यदि आवश्यक हो, तो विशिष्ट मुद्दों की जांच करने के लिए उप समितियों की रूपरेखा के माध्यम से परिचालन का विकल्प चुन सकती हैं।
पृष्ठभूमि
साइबर सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी परीक्षा पर विशेषज्ञ पैनल (अध्यक्ष: श्रीमती मीना हेमचंद्र) की सिफारिशों के आधार पर रिजर्व बैंक ने 2 जून, 2016 को बैंकों को साइबर जोखिम के समाधान के लिए अनिवार्य रूप से साइबर सुरक्षा तैयारियों पर दिशा-निर्देश जारी किए थे । यद्यपि बैंकों ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, वहीं साइबर हमलों के विविध और चातुर्यपूर्ण स्वरूप को देखते हुए साइबर सुरक्षा के परिदृश्य की और उभरते खतरों की निरंतर समीक्षा जरूरी है। इसलिए, 8 फरवरी, 2017 को घोषित छठे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2016-17 के साथ जारी किए गए, विकासात्मक और विनियामक नीति वक्तव्य में, साइबर सुरक्षा पर एक अंतर-अनुशासनात्मक स्थायी समिति के गठन का प्रस्ताव किया था।
जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2303 |