10 मार्च 2017
वित्तीय साक्षरता सामग्री
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता की जानकारी के लिए मूलभूत वित्तीय साक्षरता संदेश देने के लिए एक बुकलेट फेम (वित्तीय साक्षरता संदेश) प्रकाशित की है। इसमें संस्था/उत्पाद तदर्थ वित्तीय जागरूकता के ग्यारह संदेश जैसे खाता खोलते समय प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज (केवाईसी), बज़टिंग, बचत और जिम्मेदाराना उधार का महत्व, समय पर ऋण चुकाकर अच्छे क्रेडिट स्कोर को बनाए रखना, दरवाजे पर या पास में बैंकिंग, बैंक और बैंकिंग लोकपाल के पास शिकायत दर्ज कराने के तरीकों के बारे में जानकारी, इलेक्ट्रॉनिक विप्रेषणों का उपयोग, केवल पंजीकृत संस्थाओं में ही पैसा निवेश करना आदि दिए गए हैं। इस पहल का लक्ष्य वित्तीय उत्पादों और सेवाओं, अच्छी वित्तीय प्रथाओं, डिजीटल बनने और उपभोक्ता संरक्षण के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। यह बुकलेट स्थानीय भाषाओं में डाउनलोड हेतु उपलब्ध है। (https://www.rbi.org.in/commonman/Hindi/Scripts/Fame.aspx)
यूपीआई (संयुक्त भुगतान इंटरफेस) और *99# (असंरचित अनुपूरक सेवा आंकड़े) पर दो पोस्टर भी स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध हैं।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2426 |