Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 17/03/2017
13 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

17 मार्च, 2017

13 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना
पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंप दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी
का नाम
कार्यालयीन
पता
पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं
प्रमाणपत्र जारी
करने की तारीख
प्रमाणपत्र निरस्त
करने की तारीख
1 मेसर्स के एण्ड पी कैपिटल सर्विसेज लि. 73/2/2 संगती भक्ति मार्ग, ऑफ लॉ कॉलेज रोड, पुणे - 411004 13.00720 20 अप्रैल 1998 06 मार्च 2015
2 मेसर्स बीएफआईएल फाइनांस लिमिटेड युकॅरीस्टीक कांग्रेस बिल्डिन्ग नं. 1, 4थी मंज़िल, 5, कॉन्वेंट स्ट्रीट, कुलाबा, मुंबई - 400039 बी-13.01147 26 जून 2000 30 मार्च 2015
3 मेसर्स युनिक फार्मास्यूटिकल लैबोरेटरीज लि. शेठ गोविंदराव स्मृति, 83 बी एण्ड सी, डॉ. एनी बेसेंट रोड, वरली, मुंबई - 400018 एन-13.01674 01 अगस्त 2003 24 अप्रैल 2015
4 मेसर्स स्ट्रीमलाईन फाइनांस एण्ड इंवेस्टमेन्ट प्रा. लि. वकोला मार्केट के पीछे, नेहरू रोड, वकोला, सांताक्रूज़ (पूर्व), मुंबई - 400055 13.00391 23 मार्च 1998 28 अप्रैल 2015
5 मेसर्स रूपा सोना लिजिंग प्राइवेट लिमिटेड पूजा अपार्टमेंट्स कोंडोमिनियम, 17, हरियाली एस्टेट, एल.बी.एस. रोड, विक्रोली (पश्चिम), मुंबई - 400083 बी-13.01480 06 फरवरी 2001 05 जून 2015
6 मेसर्स सुमित इंपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड सी-41 / बी, रियर साइड, बेसमेन्ट, कालकाजी, नई दिल्ली - 110019 14.01566 10 मार्च 2000 22 दिसंबर 2016
7 मेसर्स पॅरागॉन सेक्युरिटीज प्रा. लि. हाउस ऑफ बिनय कुमार, कुन कुन सिंह लेन, पी.ओ. महेंद्रु, पी.एस. पीरबोहार, पटना - 800006 बी-15.00040 12 नवंबर 2001 04 जनवरी 2017
8 मेसर्स एन. एस. हायर पर्चेज़ प्राइवेट लिमिटेड बी-294/1, पुलिस लाईन्स रोड, सिविल लाइन्स, जालंधर बी-06.00416 01 अप्रैल 2009 04 जनवरी 2017
9 मेसर्स स्टर्डी सेल्स प्राइवेट लिमिटेड एसयू-184, पीतमपुरा, नई दिल्ली - 110034 बी-14.03280 02 जुलाई 2013 13 जनवरी 2017
10 मेसर्स एचआरजी फाइनांस एंड इनवेस्टमेंट कंसल्टंट्स प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में उत्कल रिएल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड) 207, महर्षि देवेन्द्र रोड, 4थी मंजिल, रूम नं. 78, कोलकाता - 700007 बी-05.04177 12 अप्रैल 2001 20 जनवरी 2017
11 मेसर्स रजत कॅपिटल मार्केट प्राइवेट लिमिटेड 23, बडा सराफा, पहली मंजिल, इंदौर - 452001 बी.03.00071 26 मई 1998 03 फरवरी 2017
12 मेसर्स आरबीएस फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड एम्पायर कॉम्प्लेक्स (साऊथ विंग), 414, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई - 400013 एन-13.01068 26 अक्तूबर 1998 17 फरवरी 2017
13 मेसर्स आशना इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड मुकाम्बिका कॉम्प्लेक्स, लेडी देसिका रोड, मायला, चेन्नई - 600004 बी-07.00603 08 जून 2001 27 फरवरी 2017

ऐसे में, पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2489

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।