Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 11/02/2017
वित्त मंत्री ने भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों से मुलाकात की

11 फरवरी 2017

वित्त मंत्री ने भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों से मुलाकात की

श्री अरुण जेटली, माननीय केन्द्रीय वित्त मंत्री, ने आज नई दिल्ली में भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के साथ बजट के बाद की प्रथागत बैठक को संबोधित किया। माननीय वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में राजकोषीय अनुशासन को जारी रखने और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करते हुए लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) क्षेत्र के लिए करों में कमी के साथ ग्रामीण क्षेत्र, आवास और बुनियादी सुविधाओं पर बजट के फोकस पर जोर दिया। बोर्ड ने बजट पर वित्त मंत्री को बधाई दी।

केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ श्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य वित्त मंत्री भी उपस्थित थे। बैठक में श्री अशोक लवासा, वित्त सचिव, डॉ हसमुख अढ़िया, सचिव (राजस्व), श्री नीरज कुमार गुप्ता, सचिव (निवेश और लोक आस्ति प्रबंध विभाग) और डॉ अरविंद सुब्रमण्यम, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भाग लिया।

केंद्रीय बोर्ड की 563वीं बैठक की अध्यक्षता डॉ ऊर्जित आर.पटेल, गवर्नर ने की। भारतीय रिजर्व बैंक के उप गवर्नर श्री आर गांधी, श्री एस.एस मूंदड़ा, श्री एन.एस.विश्वनाथन और डॉ विरल आचार्य के अलावा, बैठक में उपस्थित रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के अन्य निदेशकों में श्री नटराजन चंद्रशेखरन, श्री भरत दोशी, श्री सुधीर मांकड़, डॉ राजीव कुमार, डॉ अशोक गुलाटी और श्री मनीष सबरवाल शामिल थे। सरकार द्वारा नामित निदेशकों में श्री शक्तिकान्त दास, सचिव, आर्थिक कार्य विभाग और सुश्री अंजुलि छिब दुग्गल, सचिव, वित्तीय सेवा विभाग उपस्थित थे। बोर्ड ने वर्तमान आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों और भारतीय रिजर्व बैंक के संचालन के अन्य विशिष्ट क्षेत्रों की समीक्षा की।

जोस जे.कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/2166

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।