26 अगस्त 2016
सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड, 2016 की व्यापारिकता (8 फरवरी 2016 और 29 मार्च 2016 को जारी)
भारत सरकार ने क्रमशः 14 जनवरी 2016 और 4 मार्च 2016 की अधिसूचनाओं के तहत सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना, 2016; और सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016 – श्रृंखला II की घोषणा की थी। इस योजना के पैरा 17 के अनुसार, यह अधिसूचित किया गया है कि डीमेट स्वरूप में धारित सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड (क्रमशः 8 फरवरी 2016 और 29 मार्च 2016 को जारी) 29 अगस्त 2016 (सोमवार) से प्रतिभूति संविदा (विनियमन) अधिनियम, 1956 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों में कारोबार करने के योग्य होंगे। बाद में जारी किए गए बॉन्डों के मामले में कारोबार शुरू करने की तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी।
अल्पना किल्लावाला प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/511
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।