Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 26/04/2017
“इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 150 वें वार्षिकोत्सव" पर "" 5 मूल्यवर्ग के सिक्के जारी करना

26 अप्रैल 2017

“इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 150 वें वार्षिकोत्सव"
पर "" 5 मूल्यवर्ग के सिक्के जारी करना

भारत सरकार द्वारा जारी उपरोक्त सिक्के भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही संचलन में डालेगा।

इन सिक्कों के डिजाइन का ब्यौरा भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग नई दिल्ली द्वारा जारी भारत का राजपत्र- असाधारण- भाग II - खंड 3- उप-खंड(i)-सा.का. नि.191(ई) दिनांक 23 फरवरी 2016 में निम्नानुसार अधिसूचित किया गया है-

अग्र भाग –

सिक्के के मुख भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा, जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" मुद्रा लेख उत्कीर्णित होगा। उसकी बाई परिधि पर देवनागरी लिपि में "भारत" शब्द और दाहिनी परिधि पर अंग्रेजी में "INDIA" शब्द होगा । सिंह शीर्ष के नीचे रुपया का प्रतीक "" और अंतर्राष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य "5” भी होगा ।

पृष्ठ भाग-

सिक्के के इस भाग पर “पुस्तक से उभरते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का केंद्रीय मुखौटा दर्शाने वाली" दर्शाते हुए आकृति होगी। ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में “इलाहाबाद उच्च न्यायालय का 150वां वार्षिकोत्सव" लेख और निचली परिधि में अंग्रेजी में “150th ANNIVERSARY OF ALLAHABAD HIGH COURT” और आकृति के नीचे अंतर्राष्ट्रीय अंकों में वर्ष ‘1866-2016’ उत्कीर्ण किया जाएगा ।

ये सिक्के, सिक्का-निर्माण अधिनियम 2011 के तहत वैध मुद्रा हैं। इस मूल्यवर्ग के वर्तमान सिक्के भी वैध मुद्रा बने रहेंगे ।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2903

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।