15 मई 2017
देय आयकर की राशि का भारतीय रिज़र्व बैंक या प्राधिकृत बैंक शाखाओं में देय तारीख से पहले भुगतान करना – जून 2017
यह पाया गया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक के माध्यम से आय-कर की देय राशि के प्रेषण के लिए जून माह के अंत में अतिरिक्त काउंटर उपलब्ध किए जाने के पश्चात भी अत्यधिक भीड़ हो जाती है। परिणामतः बैंक में जनता को अनावश्यक रूप से अधिक अवधि के लिए कतारों में खडे़ रहना पड़ता है। असुविधा से बचने के लिए निर्धारिती को सूचित किया जाता है कि वे अपनी आय-कर की देय राशि का प्रेषण नियत तारीख से पहले करें और आखिरी मिनट में होने वाली भीड़ से बचें।
इसके अलावा, मुंबई की नीचे दर्शाई गई अधिकृत एजेंसी बैंकों की चयनित शाखाओं को आय-कर की देय राशि का भुगतान स्वीकार करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। इन बैंकों में से अधिकांश बैंक ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं। निर्धारिती अपनी सुविधा के लिए इन व्यवस्थाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अजीत प्रसाद सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/3068
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।