जून 14, 2017
पृथ्वी क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (बहुराज्यीय), लखनऊ की वेबसाइट पर झूठी और भ्रामक जानकारी
भारतीय रिज़र्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि उपर्युक्त सोसाइटी ने अपनी वेबसाइट “http://prithvisociety.com” पर भारतीय रिज़र्व बैंक के 08 फरवरी 2017 के पत्र एलके. डीसीबीएस.1391/10.010.016/2016-17 की विषय वस्तु गलत तरीके से उद्घृत की है। सोसाइटी ने जनता को गुमराह करते हुए यह झूठी सूचना प्रदर्शित की है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने बहुराज्यीय पृथ्वी क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ को बहुराज्यीय को-आपरेटिव बैंक के रूप में परिवर्तित करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया है। आम जनता को सूचित किया जाता है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने पृथ्वी क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ को बहुराज्यीय को-आपरेटिव बैंक के रूप में परिवर्तित करने के लिए कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं जारी किया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने उक्त सोसाइटी को अपनी वेबसाइट से झूठे कथन /घोषणा को तुरंत हटाने/विलोपित करने के लिए कहा है साथ ही यह भी निर्दिष्ट किया है कि वह तथ्यात्मक और वास्तविक स्थिति को स्पष्ट करते हुए एक समुचित शुद्धिपत्र जारी करे। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा यह सूचना इसलिए जारी की जा रही है ताकि जनता को सोसाइटी की वेबसाइट पर प्रदर्शित झूठी और भ्रामक विषय-वस्तु का शिकार बनने से बचाया जा सके।
अनिरुद्ध डी. जाधव सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/3376
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।