29 जून 2017
भारतीय रिज़र्व बैंक 1 जुलाई 2017 को समाशोधन / निपटान प्रदान करने के लिए कार्य करेगा
30 जून 2017 को रिज़र्व बैंक के वार्षिक लेखाबंदी के कारण (रिज़र्व बैंक का लेखांकन वर्ष जुलाई से जून है), और 1 जुलाई 2017 को शनिवार कार्यदिवस होने के कारण, भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि वह 1 जुलाई 2017 को कार्य करेगा और नीचे दी गई सूची के अनुसार निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध रहेगी-
सेवाएं, जैसे कि आरटीजीएस / एनईएफटी, फंड अंतरण और प्रतिभूतियों का निपटान 11:00 बजे से उपलब्ध होगा;
टी + 0 के आधार पर तय होने वाले सभी लेनदेन के लिए फंड के साथ-साथ प्रतिभूतियों का निपटान 11:00 बजे से शुरू होगा;
एलएएफ स्थायी दर रेपो विंडो 11.30 बजे और 03.00 बजे के बीच संचालित की जाएगी। स्थायी दर रिवर्स रेपो और मार्जिनल स्थायी सुविधा (एमएसएफ) के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
अजीत प्रसाद सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/3516
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।