13 जून 2017
भारतीय रिज़र्व बैंक ने “पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय”
पर चेक नेशनल बैंक, चेक रिपब्लिक के साथ सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर किए
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज “पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय” पर चेक नेशनल बैंक, चेक रिपब्लिक के साथ सहयोग पत्र (एलओसी) पर हस्ताक्षर किए।
चेक नेशनल बैंक की ओर से श्री व्लादिमीर टोम्सिक, वाइस गवर्नर और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से श्री एस एस मुंदड़ा, उप गवर्नर ने रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में एलओसी पर हस्ताक्षर किए। महामहिम, श्री मिलान हॉवोरका, भारत में चेक गणराज्य के राजदूत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
रिज़र्व बैंक ने अधिक सहयोग को बढ़ावा देने और पर्यवेक्षी सूचना साझा करने के लिए कई देशों के पर्यवेक्षकों के साथ समझौता ज्ञापन, सहयोग पत्र और सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही, भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऐसे 40 एमओयू, दो सहयोग पत्र और एक सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर कर लिए हैं।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/3362 |