प्राधिकरण प्रमाण-पत्र का निरस्तीकरण – मेसर्स एटम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड |
5 जुलाई 2017
प्राधिकरण प्रमाण-पत्र का निरस्तीकरण – मेसर्स एटम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनी द्वारा भुगतान प्रणाली ऑपरेटर (पीएसओ) का प्राधिकरण प्रमाण-पत्र (सीओए) स्वैच्छिक आधार सौंपने के कारण रद्द कर दिया है।
कंपनी का नाम |
पंजीकृत कार्यालय का पता |
सीओए सं. और तारीख |
प्राधिकृत भुगतान प्रणाली |
निरस्तीकरण की तारीख |
मेसर्स एटम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मुंबई |
एफटी टॉवर, सीटीएस सं. 256 और 257, सुरेन रोड़, चकाला, अंधेरी (पूर्व), मुंबई - 400093 |
38/2010
30.06.2010 |
प्री-पेड कार्ड निर्गम |
04.07.2017 |
प्राधिकरण प्रमाण-पत्र रद्द किए जाने के बाद उपर्युक्त कंपनी प्री-पेड कार्ड निर्गम का कारोबार नहीं कर सकती है। तथापि, पीएसओ के रूप में मेसर्स एटम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर ग्राहक और व्यापारी जिनका वैध दावा है, यदि कोई हो, तो वे इस निरस्तीकरण की तारीख के दो वर्ष के अंदर अर्थात 03.07.2019 तक अपने-अपने दावों का निपटान करने के लिए कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/42 |
|