25 अगस्त 2017
भारतीय रिज़र्व बैंक जल्दी ही ₹ 200 के नोटों की आपूर्ति बढ़ाएगा
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज ₹ 200 मूल्यवर्ग के नोट शुरू किए। इस मूल्यवर्ग की शुरुआत करने से संभावना है कि इससे आम आदमी के लिए विनिमय लेनदेन सुगम होगा और छोटे मूल्यवर्ग के लेनदेनों के लिए मूल्यवर्ग की पूरी श्रृंखला उपलब्ध होगी। ये नोट केवल चयनित भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालयों और बैंकों में उपलब्ध हैं जैसाकि सामान्यतः होता है जब नोटों के नए मूल्यवर्ग शुरू किए जाते हैं और आपूर्ति धीरे-धीरे बढ़ती है। तथापि, इन नोटों का उत्पादन करेंसी मुद्रण प्रेसों द्वारा बढ़ाया जा रहा है तथा जल्दी ही और नोट मुद्रित किए जाएंगे, इन्हें बैंकिंग चैनलों के माध्यम से पूरे देश में वितरित किया जाएगा और जनता के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होंगे।
जोस जे. कट्टूर मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/545
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।