10 सितंबर 2017
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा कि करेंसी नोटों के प्रसंस्करण के लिए परिष्कृत मशीनों का उपयोग किया जा रहा है
आरटीआई आवेदन के जवाब को उद्धृत करते हुए, प्रेस के एक वर्ग में रिपोर्ट किया गया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक विनिर्दिष्ट बैंक नोटों (एसबीएन) की गिनती के लिए मशीनों का उपयोग नहीं कर रहा था। भारतीय रिज़र्व बैंक वास्तव में एसबीएन सहित करेंसी नोटों की अंकीय सटीकता और असलीपन की जांच करने के लिए परिष्कृत करेंसी सत्यापन और प्रसंस्करण (सीवीपीएस) मशीनों का उपयोग करता है। ये मशीनें नोट गिनने वाली मशीनों से बेहतर हैं। प्रसंस्करण क्षमता को बढ़ाने की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक उपलब्ध मशीनों का दो शिफ्टों में उपयोग कर रहा है और वाणिज्यिक बैंकों से ली गई मशीनों का उचित संशोधन के बाद अस्थायी रूप से उपयोग कर रहा है। भारतीय रिज़र्व बैंक प्रसंस्करण क्षमता को और बढ़ाने के लिए अन्य विकल्पों को भी तलाश रहा है।
जोस जे. कट्टूर मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/685
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।