5 अप्रैल 2011
भारतीय रिज़र्व बैंक आपके बैंक खातों की जानकारी की मॉंग कभी भी नहीं करता है
भारतीय रिज़र्व बैंक को यह पता चला है कि उनका नाम लेकर '' बैंक ग्राहकों को ऑन-लाइन फिशिंग से बचने के लिए अपने बैंक खाते की जानकारी अद्यतन करने के लिए आमंत्रित'' करनेवाला एक इ-मेल भेजा गया है।
रिज़र्व बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि हमनें ऐसा कोई इ-मेल नहीं भेजा है।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाता है कि रिज़र्व बैंक अथवा अन्य बैंक कभी भी किसी भी प्रयोजन के लिए बैंक खाते की जानकारी मॉंगनेवाली कोई सूचना जारी नहीं करती है। रिज़र्व बैंक ने जनता से अपील की है कि ऐसे इ-मेलों का जवाब न दें और किसी भी प्रयोजन के लिए किसी को अपने बैंक खाते की जानकारी न दें।
अल्पना किल्लावाला मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1433
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।