Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 05/12/2017
रिजर्व बैंक ने बिटकॉइन सहित वर्चुअल करेंसी के जोखिम के संबंध में सावधान किया

5 दिसंबर 2017

रिजर्व बैंक ने बिटकॉइन सहित वर्चुअल करेंसी के जोखिम के संबंध में सावधान किया

24 दिसंबर 2013 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी प्रेस प्रकाशनी की ओर जनता का ध्यान आकर्षित किया जाता है, जिसमें बिटकॉइन सहित वर्चुअल करेंसी के उपयोगकर्ताओं, धारकों और व्यापारियों को ऐसी वर्चुअल करेंसी के लेनदेन से जुड़े संभावित आर्थिक, वित्तीय, परिचालनात्मक, कानूनी, ग्राहक संरक्षण और सुरक्षा संबंधी जोखिम के बारे में सावधान किया गया था।

1 फरवरी 2017 को जारी प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से, रिज़र्व बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसने ऐसी योजनाओं का परिचालन करने या बिटकॉइन अथवा किसी भी वर्चुअल करेंसी में लेनदेन करने के लिए किसी भी इकाई / कंपनी को कोई लाइसेंस/प्राधिकार नहीं दिया है।

कई वर्चुअल करेंसियों के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण वृद्धि और आरंभिक कॉइन ऑफरिंग (आईसीओ) में तेजी से वृद्धि को देखते हुए, रिज़र्व बैंक पूर्व में जारी प्रेस प्रकाशनी में व्यक्त चिंताओं को दोहराता है।

जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1530

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।