Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 20/02/2018
9 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

20 फरवरी 2018

9 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उन्हें दिया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र सौंप दिया है । अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा - 45 आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स आर एस कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड 46, बी. बी. गांगुली स्ट्रीट, 4था तल, रूम नं. 4, कोलकाता - 700012 बी.05.04176 12 अप्रैल 2001 10 अक्तूबर 2017
2 मेसर्स इंडियन ग्लास एण्ड इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड 9, ब्रेबोर्न, कोलकाता - 700001 05.00168 18 फरवरी 1998 28 नवंबर 2017
3 मेसर्स के.एल. जूट प्रॉडक्ट्स (प्रा) लिमिटेड 205, रबिन्द्र सरणी, रूम नं. 95, कोलकाता - 700007 05.02399 16 मई 1998 22 दिसंबर 2017
4 मेसर्स कमल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट नं. 7डी, 7वा तल, ब्लॉक - बी, 14/2, पंडित रबीशंकर सरणी, कोलकाता - 700027 बी.05.04994 23 मई 2003 01 जनवरी 2018
5 मेसर्स शीन फाइनांशिअर्स एण्ड क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड 3 यूएस मनी टॉवर्स, 31/41 बिनोवा भावे रोड, कोलकाता - 700038 05.02511 26 मई 1998 03 जनवरी 2018
6 मेसर्स स्नेह इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 305, सेंट्रल प्लाजा, 2/6 सरत बोस रोड, कोलकाता - 700020 बी.05.06662 14 नवंबर 2006 08 जनवरी 2018
7 मेसर्स बी के लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड 108, सेक्टर 36ए, चंडीगढ़ - 160036 बी-06.00414 29 दिसंबर 2000 15 जनवरी 2018
8 मेसर्स कैप्सन्स असोसिएट्स इन्वेस्टमेंट्स प्रा लि, लुधियाना बी-26, फोकल पोइंट, लुधियाना - 141010 बी-06.00037 30 अप्रैल 2008 29 जनवरी 2018
9 मेसर्स चित्तोशो फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड सिरहिन्द रोड, सनराईज़ होटल के सामने पटियाला – 147001 बी-06.00260 03 अप्रैल 2000 01 फरवरी 2018

अत: उपर्युक्त कंपनियॉ भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं करेंगी ।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2248

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।