Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 23/03/2018
12 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्धारा रिज़र्व बैंक को पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापिस किया गया

23 मार्च 2018

12 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्धारा रिज़र्व बैंक को पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापिस किया गया

निम्नलिखित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उन्हें दिया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र वापिस किया है । अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा - 45 आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं
प्रमाणपत्र जारी
करने का दिनांक
प्रमाणपत्र निरस्त
करने का दिनांक
1 मेसर्स सूर्या इंडिया लिमिटेड बी-1/एच-3, मोहन को-ओपरेटिव इंडस्ट्रियल ईस्टेट, मेन मथुरा रोड, नई दिल्ली- 110 044 14.00196 04 मार्च 1998 29 दिसंबर 2017
2 मेसर्स यूनाइटेड फ़ाइनेंस अँड एजेन्सीस प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान में मेसर्स राम पेरशाद एन्टरप्रायसेस प्राइवेट लिमिटेड)
द अंबासडर होटल, सूजन सिंह पार्क, नई दिल्ली- 110 003 14.00352 07 मार्च 1998 08 जनवरी 2018
3 मेसर्स अंकित इंडिया लिमिटेड 14ए, 5 वा तल, एफ एम सी फोरचुना 234/3ए, ए जे सी बोस रोड, कोलकाता – 700 020 05.00881 11 मार्च 1998 22 जनवरी 2018
4 मेसर्स टी सी आई भोरूका प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
(पहले का नाम मेसर्स कर्नाटक ट्रेडिंग कार्पोरेशन लिमिटेड)
पी-4, न्यू सी आइ टी रोड, कोलकाता – 700 073 05.02354 16 मई 1998 22 जनवरी 2018
5 मेसर्स पी एल जी इन्वेस्ट्मेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान नाम मेसर्स पी एल जी डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड)
5/7, आदर्श कॉलोनी, राजपुरा, पटियाला, पंजाब- 140 401 06.00073 27 मार्च 1998 01 फ़रवरी 2018
6 मेसर्स एचएसजे इन्वेस्ट्मेंट्स एंड होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड सी/ओ इम्पाक्ट एजेन्सीस प्राइवेट लिमिटेड, शेरपुर चौक, जी टी रोड, लुधियाना एन.06.00594 23 जुलाई 2009 09 फ़रवरी 2018
7 मेसर्स ग्रांड सेंट्रल टी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
(वर्तमान नाम मेसर्स जगदंबा टीएम टी मिल्स लिमिटेड)
8, गणेश चन्द्र एवेन्यू, साहा कोर्ट, 1 वा तल, कोलकाता-700 013 05.01042 19 मार्च 1998 22 जनवरी 2018
8 मेसर्स महाराजा फ़ाइनेंशियल एंड मैनेजमेंट सर्विसेस लिमिटेड 6, डिफेंस कॉलोनी, पटियाला, पंजाब-147 001 बी-06.00385 20 दिसम्बर 2000 20 फरवरी 2018
9 मेसर्स राजमपेट परमनेंट फ़ंड लिमिटेड 4-109-ए, 35 अपस्टेअर्स, मैन रोड, कुडाप्पा, वाईएसआर जिला राजमपेट, आंध्रप्रदेश-516 115 09.00222 03 दिसम्बर 1998 20 फरवरी 2018
10 मेसर्स मोहता होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 53ए, तिलजला रोड, मेसकब सेन्टर, 3वा तल, कोलकाता-700 046
(पहले का पता 4ए, पोलोक स्ट्रीट, कोलकाता-700 001)
बी.05.05711 22 अक्टूबर 2003 22 फरवरी 2018
11 मेसर्स पुडुमजी इनवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस को. लिमिटेड थेरगाव, पुणे-411 033 13.00078 26 फरवरी 1998 20 फरवरी 2018
12 मेसर्स पॅनल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान नाम मेसर्स नाकोड़ा चेन्नई डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड)
डोअर नंबर-97, नारायना मुदली स्ट्रीट, चेन्नई- 600 079 बी-05.05499 25 अप्रैल 2003 26 फरवरी 2018

अत: उपर्युक्त कंपनियां भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं करेंगी ।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2537

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।